Thursday, December 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

जी का जंजाल बना प्यार, प्रेमिका के इनकार से आशिक ने की …………

BJP NARENDRA DEWANGAN

बुक की टैक्सी, दोस्तों के साथ मिलकर उठाया

अपहृत व्यक्ति की तलाश में जुटी भोपाल पुलिस

एक दर्जन लोगों पर शक, की जा रही पूछताछ

भोपाल ।
भोपाल के सर्वधर्म नगर में अपहरण की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के प्रेमी ने अगवा कर लिया है। प्रेमी ने अपहरण से पहले कई बार महिला से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन महिला ने मिलने से इनकार कर रही थी।
इस पर गुस्साया प्रेमी धमकी देता था कि यदि तुम मुझसे मिलने नहीं आओगी, तो तुम्हारे पति को उठा लूंगा। उसने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मौका पाकर सर्वधर्म नगर में सैलून से बाल कटवा के लौट रहे महिला के पति को दबोचकर अपनी कार में बैठा लिया और राजगढ़ की ओर रवाना हो गया।
राहगीरों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी, जिसके बाद कोलार पुलिस ने राजगढ़ पुलिस के सहयोग से अपहरण के दौरान उपयोग किए गए कार चालक समेत करीब एक दर्जन संदेहियों से पूछताछ की है।
आरोपी ने राजगढ़ से टैक्सी बुक की थी। अपहरण के बाद भागते समय उसने टैक्सी छोड़ दी और दूसरे वाहन से पति को कहीं ले गया है। महिला ने अपने प्रेमी के विरुद्ध पति को अगवा करने की शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पिंकी मालवीय अपने पति हेमराज मालवीय के साथ सर्वधर्म नगर इलाके में रहती हैं। पिंकी रायसेन, जबकि हेमराज मूलत: बैतूल जिले के रहने वाले हैं। दोनों की करीब दस वर्ष पहले शादी हुई थी।
दोनों मिलकर टिफिन सेंटर संचालित करते हैं। करीब दो महीने पहले पिंकी की इंस्टाग्राम के जरिए राजगढ़ ब्यावरा के रहने वाले गोविंद से दोस्ती हुई थी। इस बीच दोनों का कई बार मिलना जुलना भी हुआ था। पिंकी और गोविंद की बातचीत को हेमराज पसंद नहीं करता था। उसने पिंकी को गोविंद से बात करने का मना किया था। इसको लेकर गोविंद का विवाद हो चुका था। वह पिंकी पर मिलने का दबाव डालता था।
करीब 15 दिनों से वह लगातार फोन कर परेशान करता था और मिलने की जिद कर रहा था। साथ ही पिंकी को धमकाया कि यदि मिलने नहीं आई तो पति को अगवा कर लूंगा। शुक्रवार को वह टैक्सी बुक कर भोपाल आया और सैलून से बाल कटवा कर लौट रहे हेमराज को अगवा कर लिया।

Popular Articles