बेमेतरा । जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज मंगलवार को एलकेजी और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। एलकेजी के 25 और पहली कक्षा के 14 सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई।
छत्तीसगढ़ शासन लोक शिक्षण संचनालय के आदेशानुसार 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 24 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। विद्यालय में उपलब्ध सीटों के विरुद्ध क्रमशः एलकेजी में 437 और पहली कक्षा में 211 ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से एलकेजी में 196 पात्र और पहली कक्षा में 187 पात्र पाए गए थे। पात्र अपात्र की सूची विद्यालय सूचना पटल में 11 मई 2024 को चस्पा कर दिया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाटरी की तिथि तय कर समाचार पत्र में प्रकाशित कर सभी पालकों को सूचित की गई थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं पालकों की मौजूदगी में लाटरी प्रक्रिया सौहादपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई।
चयन सूची में आए नामों के पालकगण 16 मई 2024 से 20 मई 2024 तक समय प्रात 9 से 12 के बीच विद्यालय आकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। प्रवेश प्रक्रिया उक्त तिथि तक पूर्ण नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जाएगा । प्रवेश हेतु आधार कार्ड, पिछली कक्षा अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल सर्वे सूची की फोटोकॉपी एवम दो पासपोर्ट साइज की फोटो सहित दस्तावेज की मूल प्रति एवम एक सेट फोटोकॉपी अवश्य लावें। विद्यालय प्राचार्या ने लाटरी में आए सभी लोगो का आभार प्रकट किया तथा चयनित बच्चो को और उनके पालकगणों को बधाइयां दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।