लोस आम निर्वाचन 2024 : सी-विजिल एवं कमांड रूम का व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

गरियाबंद छत्तीसगढ़

सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का कुशलतापूर्वक किया जा रहा मॉनिटरिंग

गरियाबंद I
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईएएस राम प्रभु उदय आर. ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में स्थापित सी-विजिल एवं कमांड रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में निर्वाचन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए विकसित सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आचार संहिता अनुपालन की निगरानी और शिकायतों के निराकरण के लिए बनाए गए सी- विजिल ऐप के कार्यप्रणाली की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक ने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य प्राप्त शिकायतों का टाइम लिमिट में निराकरण किया जा रहा है। इसके लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। सी विजिल ऐप में शिकायतें प्राप्त होने पर कमांड सेंटर द्वारा उड़नदस्ता टीम को अलर्ट किया जाता है। तत्पश्चात टीम द्वारा सक्रिय होकर प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा में मौके मुकायना और निरीक्षण किया जाता है। इस तरह वस्तुस्थिति का पता लगाकर प्राप्त शिकायतों का कुशलतापूर्वक निराकरण किया जाता है। इस दौरान आईटी के उपनिदेशक नेहरू निराला ने बताया कि सी-विजिल एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को 100 मिनट के भीतर निराकरण किया जाता है। अब तक जिले में
एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसके लिए एफएसटी दल दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम विशाल महाराणा, सहायक संचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी सदस्य सचिव हेमनाथ सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।