Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कट्टे की नोक पर हेड मास्टर के घर लुटपाट करने वाले गिरफ्तार

मुंगेली में हेड मास्टर के घर किया था लुटपाट

पुलिस के हत्थे चढ़े बैंक डकैती और ट्रेन हाईजैक करने वाले शातिर अपराधी

मुंगेली।
हेड मास्टर के घर घुसकर घरवालों को कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के द्वारा प्रधान पाठक से लूट की घटना के अलावा अन्य वारदात भी की गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने वर्ष 2013 में खतरनाक गैंगस्टर उपेंद्र सिंह को पुलिस हिरासत से छुड़वाने के लिए ट्रेन हाइजैक कर लिया था। इसके अलावा बैंक रॉबरी की घटना में भी दोनों ने अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों से लूटी गई संपत्ति के अलावा कट्टा भी जब्त किया गया है। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।
19 फरवरी 2025 को द्वारिका प्रसाद वैष्णव पिता लखन दास निवासी 62 वर्ष निवासी मसना ने पुलिस को बताया कि वे 18 फरवरी को रात्रि करीबन 8 बजे किराना दुकान से समान लेकर अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था जिसे अंदर से खोलने पर दरवाजा के पीछे छिपे दो नकाबपोश लुटेरे उसे अंदर ले गये एवं उनकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर घर के अंदर आलमारी में रखे गहने लगभग 10 तोला, सोना और चांदी 01 किलो चांदी कीमती करीबन 08 लाख रूपये एवं नगदी रकम 03 लाख जुमला कीमती 11 लाख रूपये लूट कर प्रधान पाठक और उसकी पत्नी को घर अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा की कुण्डी लगाकर भाग गये। उनकी शिकायत पर अपराध कमांक 85/2025 धारा 309 (4), 331 (6), 127 (2) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की विवेचना पर पूर्व प्रकरण में संलिप्त संदेही राजकुमार कश्यप पिता सीताराम उम्र 55 साल साकिन ठरकपुर थाना लोरमी को संदेह में पूछताछ करने पर आरोपी राजकुमार कश्यप और साथी तौहीद खान तथा एक अन्य साथी को बुलवाकर द्वारिका वैष्णव के घर लूटपाट करना स्वीकार किया। लूटे गये रकम मे से 25 हजार रूपये को प्राप्त करना बताया तथा बाकी रकम में से 11 हजार रूपये को खर्च करने की बात कही।
राजकुमार कश्यप के कब्जे से 14 हजार रूपये को जब्त किया गया है। अन्य आरोपी तौहीद खान पिता अकबर खान को इंदाबानी मोड़ थाना सोम्मनी नेशनल हाईवे मे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से पुलिस को सोने का झुमका 01 जोडी कीमती लगभग 1.5 लाख 01 नंग नथनी कीमती लगभग 26 हजार 01 नंग अगूठी कीमती लगभग 47 हजार 01 नेग लाकेट किमती लगभग 13 हजार 01 सेट चोकर कीमती लगभग 02 लाख 78 हजार तथा चांदी का 02 जोडी लच्छा कीमती लगभग 60 हजार 01 जोडी पायल कीमती लगभग 27 हजार 01 नंग करधन किमती लगभग 20 हजार 01 जोडी पायल किमती लगभग 03 हजार 01 नंग कटोरी किमती लगभग 500 सौ बिछिया 02 जोडी कीमती लगभग 500 सौ चम्मच 03 नंग कीमती लगभग 500 सौ की-रिंग 02 नंग किमती लगभग 02 हजार चुडा 02 जोडा कीमती लगभग 01 हजार मुकुट 01 जोडी लगभग 02 हजार तथा 02 नंग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त 02 मो.सा तथा लूट के नगदी रकम 90 हजार को अपने एचडीएफसी बैंक के खाता मे जमा करना एवं 1300 रूपये व एक नग देशी कट्टा आरोपी के कब्जे से जब्त और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दोनों आरोपियों ने वर्ष 2013 में गैंगस्टर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेन हाईजैक किया था। वर्ष 2014 में दुर्ग जिले में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई रॉबरी की घटना में हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है। कोरबा, राजनांदगांव एवं अन्य जिलों में भी लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है।

Popular Articles