लोकसभा सामान्य निर्वाचन : मतगणना माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सम्पन्न

छत्तीसगढ़ बेमेतरा

बेमेतरा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र -07 दुर्ग अन्तर्गत  बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र  68- साजा,69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए मतगणना 4 जून 2024 को ज़िला मुख्यालय स्थित  कृषि उपज मंडी में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र नियुक्त काउंटिंग ऑब्ज़र्बर एस. बी. शेट्टीनावर (आईएएस) ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशासभा कक्ष में  मतगणना माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सत्र में ज़रूरी और महत्वपूर्ण बातें बताई गईं। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

माइक्रो आब्जर्वर का मुख्य कार्य मतगणना के दौरान किसी भी अनियमितता को रोकना और सही तरीके से गिनती की प्रक्रिया का पालन करना है। प्रशिक्षण की शुरुआत में शेट्टीनावर ने  निष्पक्ष और पारदर्शी  मतगणना प्रक्रिया की महत्ता पर जोर दिया।

काउंटिंग ऑब्ज़र्बर शेट्टीनावर ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देनी चाहिए। उन्होंने मतगणना हॉल में प्रवेश और निकास की सख्त निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट की सही ढंग से जांच और सत्यापन किया जाना चाहिए।

उन्होंने ने माइक्रो आब्जर्वर को कहा कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज़ और रिपोर्ट्स समय पर प्रस्तुत करें और मतगणना केंद्र में अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और सभी अधिकारियों से आपसी सहयोग और समन्वय की अपील की। अंत में,  काउंटिंग ऑब्ज़र्बर शेट्टीनावर ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है, और इसमें माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आज, जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वरों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी 4 जून  को होने वाली  मतगणना प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाना है। कार्यक्रम में करीब 50 माइक्रो ऑब्जर्वरों ने हिस्सा लिया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने मतगणना की विभिन्न चरणों और प्रक्रियाओं का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना केंद्र में उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें वोटों की गिनती, विवाद समाधान, और रिपोर्टिंग शामिल हैं।

 ट्रेनर झा ने यह भी बताया कि कैसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के परिणामों का मिलान किया जाता है। उन्होंने ऑब्जर्वरों को मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं को समझाया, ताकि कोई भी अनियमितता न हो सके। प्रशिक्षण के अंत में, माइक्रो ऑब्जर्वरों ने अपने संदेह और सवालों का समाधान पाया। प्रशिक्षण ने  सभी प्रतिभागियों को अपने दायित्वों के प्रति अधिक सजग और आत्मविश्वासी बना दिया।

शेट्टीनावर ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को उनके महत्वपूर्ण कर्तव्यों के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। यह प्रशिक्षण सत्र चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, तीनो विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन चन्द्रशेखर  शिवहरे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।