दंतेवाड़ा । नगर पालिका परिषद दन्तेवाड़ा अन्तर्गत एस.एल.आर.एम केंद्र की स्वच्छता दीदियों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ का अनोखा प्रयोग करते हुए डोर टू डोर कलेक्शन से प्राप्त कबाड़ बोतलों, डिब्बों तथा खाली कैन को रचनात्मक स्वरूप देते हुए चुनई-चिरई और मतदान स्लोगनों, नारों तथा अन्य मतदान प्रतीकों को रंग-बिरंगा मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।
मालूम हो कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा कार्यालय में उक्त स्वीप कलाकृति का निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्वच्छता दीदीयों ने स्लोगन एवं नारों के माध्यम से स्वयं मतदान करने के साथ-साथ जिले के समस्त नागरिकों को भी 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने हेतु जागरूकता संदेश देने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार मेरिया, समस्त कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।