शिवनाथ नदी से मछली की कृषि जल आहरण पर 7 मछली कृषकों को पत्र जारी

छत्तीसगढ़ बेमेतरा

बेमेतरा । ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए और नदी का जल आम निस्तारी हेतु उपयोग / आरक्षित  करने के लिए जल संसाधन संभाग बेमेतरा द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है। जल संसाधन विभाग बेमेतरा नए शिवनाथ नदी से मछली पालन के लिए लगातार जल का आहरण करने वाले 7 मछली कृषकों सर्वश्री तापस मण्डल, स्वपन मण्डल, सुकदेव मण्डल, कैलाश मण्डल, आशा मण्डल, झुमुर मण्डल और बिजोली मण्डल को पत्र जारी किया गया है। ग्रीष्म ऋतु में शिवनाथ नदी में जल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए नदी के जल को आम निस्तारी के लिए आरक्षित रखा जाना आवश्यक है।

जारी पत्र में कहा गया है कि दो दिवस के भीतर शिवनाथ नदी से पम्प निकालकर जल प्रदाय संबंधी विभागीय अनुमति एवं समस्त दस्तावेजो सहित अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में उपस्थित  हो। अन्यथा नदी से पानी लेते पाये जाने पर विभाग की ओर से पम्प जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। शिवनाथ से पम्प द्वारा अवैध रूप से पानी का उपयोग करने वाले मछली पालकों का पम्प बन्द  करवाया जा रहा है।