मुस्जिद में घुसकर तेंदुए ने किया नमाजियों पर हमला, मचा हाहाकार

0
154
Leopard entered the mosque and attacked the Namazis, causing uproar
Leopard entered the mosque and attacked the Namazis, causing uproar

नमाजियों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा

लक्ष्मीपुर (महराजगंज)।
महाराजगंज में पिछले एक हफ्ते से तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है। इस बीच लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव मझौली में सुबह तेंदुआ एक मुस्जिद के अंदर घुस गया, जिससे नमाजियों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
तेंदुए ने चार नमाजियों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल का इस्तेमाल किया। इस दौरान संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह पांच बजे नमाजी मस्जिद पहुंचकर इबादत कर रहे थे। इस दौरान वहां तेंदुआ घुस आया, जिससे हड़कंप मच गया। उसने उन पर हमला कर दिया, जिसमें चार नमाजी साजिद अली, नुरूलहोदा, आसमीन खातून व हैदर अली निवासी मझौली गंभीर घायल हो गए। उनको इलाज के लिए सीएससी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तेंदुए की घेराबंदी कर उसको रस्सी के सहारे पकड़ लिया।
तेंदुए की विभिन्न परिस्थिति में मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर वन अमला ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। उसको पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिससे मौत का असली कारण पता चलेगा। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
इस मामले में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने मछली पकड़ने वाले जाल का उपयोग किया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई, जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम से मौत का असली कारण सामने आ जाएगा।