Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आदिवासियों की जमीन पर भू माफियों की नजर


करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम बेचने के लिए बना रहे है दबाव


शिवरीनारायण।
टेम्पल सिटी शिवरीनारायण राज्य का प्रमुख धार्मिक एवं व्यापारिक केन्द्र होने से यहां की जमीन की कीमत आसमान को छू रही है इसी बात का फायदा उठाने नगर में कुछ भू माफिया काफी सक्रिय है जो किसानों की जमीन (खेत व पड़ती भूमि) को सस्ते दामों में खरीद व अवैध प्लाटिंग कर उन्हे महंगे दामों में बेच रहे हैं । यदि कोई किसान भू माफियों को जमीन बेचने से इंकार करते हैं तो उन्हे तरह-तरह से परेशान किया जाता हैं, जिससे किसान परेशान होकर अपनी जमीन भू माफियों को बेचने मजबूर हो जाते हैं । शिवरीनारायण में काफी लम्बे अर्से से एक आदिवासी परिवार रहता है जिनका मुखिया भवंर सिंह ध्रुव है । भवंर सिंह का कहना है कि शिवरीनारायण में उनके परिवार के नाम पर लगभग 4 एकड़ पैतृक जमीन है जिसमें से कुछ धनहा है और कुछ जमीन पड़ती है , विगत कुछ समय से इस जमीन पर भू माफियों की नजर लगी हुई है और वे लोग हमें जमीन को बेचने के लिए बार बार बोल रहे हैं हम लोग अपनी जमीन बेचना नही चाह रहे हैं । भवंर सिंह का कहना कि उनके परिवार का कुछ सदस्य बलौदाबाजार जिले के ग्राम राजा देवरी में रहते हैं भूमाफियों को मेरे व्दारा जमीन बेचने से इंकार करने पर वे लोग ग्राम राजा देवरी में जा कर उन्हे जमीन को बेचने प्रलोभन दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि आप लोग जमीन बेचने को तैयार हो जाओ बाकि सारा काम कलेक्टर से अनुमति लेने से लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने तक के काम हम लोग करा देंगे तो वहीं कुछ भू माफिया हमें यह बोल कर डरा रहे हैं कि तुम्हारे जमीन के चारो तरफ की जमीन को हम सौदा कर चुके हैं यदि हम उस जमीन का घेरा बंदी कर देंगे तो तुम्हे अपने जमीन में आने जाने का रास्ता भी नही मिलेगा भू माफियो की इस तरह की बातों से हमारे घर परिवार में चिंता व कलह की स्थिति निर्मित हो रही है कि कहीं ये भू माफिया हमारे जमीन को किसी विवाद में न फंसा दे।
उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में भू माफिया किसानों की जमीन व खेतों को सस्ते दामों में खरीद कर उनका अवैध प्लाटिंग कर रहे है और उन्हे मंहगे दामों में बेच कर नगर में अवैध कालोनियों का निर्माण कर रहे हैं इस स्थिति कि जानकारी स्थानीय राजस्व विभाग व नगर पंचायत के अधिकारियों को हैं फिर भी वे लोग मौन है जिससे शासन को काफी आर्थिक क्षति हो रही है और भू माफियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles