बालोद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जलगाँव (महाराष्ट्र) में आयोजित लखपति महिला सम्मान कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का प्रदर्शन जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित जिले की लखपति दीदीयों और अन्य उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री के लाईव प्रसारण को देखा।इस अवसर पर जिले की लखपति दीदीयों ने अपने अनुभव साझा कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने सभी लखपति दीदियों से उनके द्वारा संचालित गतिविधियों एवं लखपति बनने तक के सफर के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें उनकी गतिविधियों को आगे कैसे विस्तार किया जाए, इस पर मार्गदर्शन प्रदाय किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले की उत्कृष्ट लखपति दीदियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। सीईओ डॉ. कन्नौजे ने कहा कि प्रत्येक गतिविधियों यथा बकरी पालन, फैंसी स्टोर्स, ब्यूटी पार्लर आदि के माध्यम से आय को नियमित रूप से बढ़ाने हेतु एसएचजी बैंक क्रेडिट लिंकेज, सामुदायिक निवेश कोष के अतिरिक्त अनुदान मूलक योजना यथा अंत्यावसायी स्वरोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने लखपति दीदीयों को बधाई देते हुए अन्य महिलाओं को भी विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जोड़ने एवं प्रत्येक ग्राम में कम से कम 10 लखपति दीदी बनाये जाने हेतु प्रेरित भी किया। डॉ. कन्नौजे ने बताया कि जिले को आगामी 02 वर्षों में 16895 परिवारों को लखपति श्रेणी में लाये जाने का लक्ष्य मिला है। जिसमें से 4088 वित्तीय वर्ष 2024-25 में किया जाना हैं। जिसके लिए सभी संबंधित विभाग के साथ मिलकर परिवारवार कार्ययोजना बनाकर प्रयास किया जा रहा हैं। वर्तमान में 100 दिवस कैंपेन के तहत ऐसे परिवार जिनका आय 80 से 99 हजार के बीच वार्षिक आय था उन्हें टारगेट करते हुए 884 परिवारों को लखपति की श्रेणी में लाया जा चुका हैं। इसी प्रकार अगले क्रम में 60 से 80 हजार वार्षिक आय को टारगेट किया जायेगा। इसके लिए 04 श्रेणियों में सर्वे कर इनकम स्लैब बनाया गया हैं। कार्यक्रम में उप संचालक (पंचायत) आकाश सोनी, सहायक परियोजना अधिकारी दिप्ती मंडावी, नितेश साहू और जिले की लखपति दीदियां उपस्थित थी।