Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लखन की चल रही आंधी, भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी निर्णयाक बढ़त की ओर

कोरबा ।
नगर निगम के चुनाव के शुरुआती रुझान में कमल का फूल कॉंग्रेस के हाथ पर भारी पड़ने लगा है। तीन राउंड के बाद 33000 मतों से भाजपा की महापौर प्रत्याशी आगे चल रही हैं। 50 से जयदा भाजपा के पार्षद प्रत्याशी जीत की ओर हैं। विष्णुदेव सरकार में नगर विधायक, कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में बीते एक साल में जिस तरह विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए इस चुनाव में बतौर प्रभारी और संचालक श्री देवांगन की सटीक रणनीति, धुंवाधार प्रचार करते हुए ऐसा सकारात्मक लहर भाजपा के लिए बनाया जिससे कांग्रेस चारों खाने चित हो गई।
पहले विधानसभा चुनाव में 27 हज़ार फिर लोकसभा में कोरबा शहर से 51 हज़ार की लीड के बाद इस नगर निगम में भाजपा ऐतिहासिक बढ़त की ओर है।भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत एग्जिट पोलों के अनुमान के तहत निर्णायक बढ़त बना चुकी हैं।
लखन की रणनीति के आगे कांग्रेस के दिग्गज चारों खाने हुए चित्त
इस चुनाव में मंत्री लखन लाल देवांगन की रणनीति के आगे कॉंग्रेस के दिग्गजों के चारों खाने चित्त हो गए। भाजपा की विशाल नामांकन रैली को देख कर कांग्रेस के पांव ठिठक गए थे। पहले दिन से कॉंग्रेस पर भाजपा भारी पड़ने लगी थी।इस चुनाव में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद ज्योत्स्ना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज को शहर की जनता ने एक बार फिर से नकार दिया।
मंत्री देवांगन ने ऐसे बनया चक्रव्यू
नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के तीन महीने पूर्व मंत्री श्री देवांगन ने शहर के सभी वार्डों में मैराथन भूमिपूजन कर विकास कार्यों की नींव रखी। एक साल में 400 करोड़ के कार्यों की नींव रखी। भाजपा संग़ठन ने मंत्री श्री देवांगन को कोरबा निगम चुनाव का प्रभारी और संचालक नियुक्त किया। टिकट वितरण में भी जमीनी कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी गई। चुनाव में मंत्री श्री देवांगन ने धुआधार 60 नुक्कड़ सभा, 25 सामाजिक बैठक की।

Popular Articles