Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KORBA PG COLLEGE : जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एक राष्ट्र, एक चुनाव…विकसित भारत की ओर अग्रसर मार्ग” विषय पर 42 छात्रों ने रखे अपने विचार

राजभवन रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य सत्तीय प्रतियोगिता हेतु 10 प्रतिभागियों के चयन

कोरबा// युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजकत्व में विकसित भारत युवा संसद “एक राष्ट्र, एक चुनाव… विकसित भारत की ओर अग्रसर मार्ग” विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता नोडल केंद्र शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में आयोजित हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत माय भारत, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के समन्वय में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ. अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक भोपाल एवं उप कार्यक्रम सलाहकर रासेयो भारत सरकार, युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा, राज्य एनएसएस अधिकारी छत्तीसगढ़ डॉ.नीता वाजपेयी, कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ.मनोज सिन्हा के निर्देशन एवं पथ प्रदर्शन में व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो अजय कुमार पटेल और श्रीमती मधु कंवर के आयोजन व्यवस्था में नोडल जिला कोरबा में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ।

उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं कोरबा जिले के 18 से 25 वर्ष के 42 युवा प्रतिभागियों ने संबंधित विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राज्य स्तर पर चयनित 03 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवन्तिका साहू जिला कोरबा, द्वितीय स्थान नंदनी पुरोहित, जिला जांजगीर चाम्पा, तृतीय स्थान रुचिका बोस जिला कोरबा , चतुर्थ स्थान केशर मित्तल कोरबा जिला ,पंचम स्थान यशिता कश्यप गौरेला -पेंड्रा-मरवाही जिला, षष्ठ स्थान ईशा गुप्ता जिला कोरबा ,सप्तम स्थान धनंजय जांजगीर चाम्पा जिला, अष्टम स्थान निकिता साहू कोरबा जिला ,नवम स्थान लोमश कश्यप कोरबा जिला और दशम स्थान शेषमन यादव जिला गौरेला – पेंड्रा-मरवाही ने प्राप्त की।

युवा संसद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ. श्रीमती शिखा शर्मा ने प्रतिभागियों से कहा कि पूरे देश के 300 नोडल केंद्रों में हमारे महाविद्यालय को नोडल केंद्र के चयन किया जाना गर्व की बात है। आज जितने भी प्रतिभागी आयें हैं, आशा है उनमें से कोई न कोई विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचें। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव ‘ विषय एक गहन विचार विमर्श का विषय है। पूरे देश मे एक साथ चुनाव के अनेक चुनौतियां है, लाभ भी है, हानि भी है। भारत विविधता पूर्ण देश है जहां विभिन्न धर्म, जाति, संस्कृति के लोग रहते हैं। राज्यों की अलग -अलग परिस्थितियां, आवश्यकताएं हैं।

प्रतियोगिता के निर्णायकगणों में प्रो.बी.के.पटेल प्राचार्य व जिला संगठक रासेयो, शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़, जिला -जांजगीर चाम्पा (छ.ग.), श्री मोहन सिंह कँवर उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय कोरबा (छ.ग.), डॉ.शिव दयाल पटेल सहायक प्राध्यापक/ कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा, जिला कोरबा (छ.ग.), श्री उत्तम चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक/ कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छ.ग.), डॉ. बी.एल.साय सहायक प्राध्यापक/पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो. शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा (छ.ग.),  सुभिजीत डे, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र संगठन कोरबा (छ.ग.) उपस्थित रहें।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 03-03 मिनट का अपना विचार रखा जिसमें कहा कि नीति आयोग ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये पूरे देश मे एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा का सुझाव दिया। जब देश स्वतंत्र हुआ तो पूरे देश मे 1951-1967 तक एक चुनाव होता था। किसी कारणवश अब एक साथ चुनाव नहीं होता है। भारत बहुत बड़ा देश है, जहां विभिन्न जाति, धर्म, संस्कृति के लोग रहते हैं फिर भी भारत में एकता है। एक राष्ट्र, एक चुनाव लाभ के साथ हानि भी है।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में निर्णायक डॉ.बी. के पटेल ने उपस्थित सभी प्रतिभागी को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि आप आज यहां उपस्थित हुए और भाग लेकर अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। सभी युवा अच्छे से विचार व्यक्त किए। कैसे किसी भी विषय पर अपना विचार व्यक्त करें, भाषण दें, उनको विस्तार से बताया गया। जो भी आंकड़ा बताएं, वो प्रामाणिक होना चाहिए। विचार व्यक्त करने का तरीका आकर्षक हो। डॉ बी.एल.साय ने कहा कि यदि आप प्रतिभागी में से यदि कोई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयनित होते है तो हम सभी गौरवान्वित होंगें। भाषण कला के तरीकों को बारीकियों से बताया कि कैसे हम संबंधित विषय के सभी पहलुओं को ध्यान में रखें। डॉ.शिवदयाल पटेल ने टाईब्रेकर की मदद से क्विज के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। श्री मोहन सिंह कँवर ने कहा कि किसी भी भाषण में व्यक्तित्व महत्वपूर्ण स्थान रखता है, विषय के संबंध पर शब्दों के चयन में विशेष सावधानी बरतें तभी हमारा विचार प्रभावी हो सकता है।

कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। निर्णायकों का सम्मान बुके भेंटकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन अजय कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक/ कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सह संचालन डॉ.सर्वेश सिंह सहायक प्राध्यापक (अतिथि) एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती मधु कँवर सहायक प्राध्यापक/ कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रासेयो स्वयंसेवकों तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कोरबा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Popular Articles