Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खदान बंद कराने के मामले में कोरबा NSUI जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

करोड़ों का नुकसान हुआ – SECL

कोरबा //
SECL दीपका विस्तार परियोजना में खदान बंद करवाने के मामले में पुलिस ने NSUI के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। दीपका थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 19 नवंबर 2024 को दीपका खदान में मनमोहन राठौर ने बिना पूर्व सूचना दिए बलपूर्वक कोयला उत्खनन का कार्य रुकवा दिया।
इस घटना के कारण SECL को करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हरदीबाजार में कॉलेज खदान से लगा हुआ है, जहां SECL द्वारा जमीन अधिग्रहित करने की बात सामने आई।


इसी मामले को लेकर NSUI जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर छात्रों के साथ खदान बंद कराने पहुंचा था। SECL दीपका परियोजना के जीएम माइनिंग मनोज कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। विवेचना के बाद 3 दिसंबर 2024 को आरोपी मनमोहन राठौर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी मनमोहन राठौर उम्र 24 दीपका क्षेत्र के उतरदा गांव का निवासी है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि खदान बंद कराने की घटना पूर्व नियोजित थी, जिससे सरकारी खजाने को भारी क्षति हुई।
वहीं इस मामले को लेकर NSUI संगठन में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है। वहीं दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा कि SECL की लिखित शिकायत बाद गिरफ्तारी की गई है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles