KORBA NEWS : CISF जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, हार्ट अटैक की आशंका

0
45
Transfer of IAS officers
See the transfer list of IAS officers, know who got what responsibility

कोरबा//
गेवरा में कार्यरत सीआईएसएफ के जवान एन. के. धुरू (38) कीड्यूटी के दौरान मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में उस समय हुई जब वह ड्यूटी के दौरान अचानक कुर्सी से गिर पड़े। मृतक बलौदा बाजार जिले के निवासी थे और प्रगति नगर कॉलोनी, दीपका में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी मौत से परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।