Saturday, January 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KORBA BIG BREAKING : थर्टीफस्ट की रात ने ली 1 की जान

31 की देर रात्रि पार्टी मना कर कार में घूम रहे चार युवक हुए सड़क हादसे का शिकार

कोरबा//
थर्टी फस्ट की देर रात्रि पार्टी मना कर कार में घूम रहे चार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा निवासी एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नए साल की पार्टी मना रहे कुछ युवक अपनी मारुति बलेनो कार (CG 12 AT 0375) में सवार होकर बेहद ही तेज रफ्तार से एसईसीएल मुड़ापार मोड़ के पास सड़क किनारे बिजली के खंभों से जा टकराए, जिसमें कार सवार कुसमुंडा निवासी अनुभव मसीह रोजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

The night of 31st took the lives of two people
The night of 31st took the lives of two people

मृतक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है, पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 3 घायल व  1 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया है। वही हादसा इतना भयानक बताया जा रहा है कि कार की ठोकर से आसपास के दुकानों के छप्पर उड़ गए। कार बेहद तेज रफ्तार थी। युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था। साल के पहले दिन नई सुबह पर इस दुखद खबर से लोगों में शोक का माहौल है।

Popular Articles