केजरीवाल ने एलजी सौंपा इस्तीफा, आतिशी पेश करेंगीं सीएम पद का दावा…

0
35
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. (File Photo: IANS)

नई दिल्ली । आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। केजरीवाल विधायक दल की बैठक के बाद प्रस्तावित सीएम आतिशी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ एलजी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

आपको बतादें कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल थे। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे। लेकिन आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है।