राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट के शक्तिकक्ष में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश का समय है ऐसे समय में नालियों की साफ-सफाई अच्छे से होनी चाहिए। जिससे बारिश का पानी नालियों से सही तरीके से निकासी हो। शहर के तालाबों में गंदा पानी न जाये इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में होने वाली सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की सफाई अच्छे से होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को वार्डों में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखने निरीक्षण करने के लिए कहा। स्वच्छता के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में व्यवसायिक परिसर एवं दुकान निर्माण के साथ-साथ पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था बनाने कहा। उन्होंने कहा कि खाली जगहों पर वृक्षारोपण करने कहा। उन्होंने कहा कि शहर का विकास तभी होता है जब विकास कार्य व्यवस्थित तरीके से हो। सभी अधिकारी को जिम्मेदारीपूर्वक अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में कर वसूली की कार्रवाई कम होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में राजस्व वसूली महत्वपूर्ण कार्य है। सभी नगरीय निकाय में निर्धारित राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने शहरवासियों को निगम के सभी प्रकार के कर भुगतान के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। कलेक्टर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति जानकारी, राजस्व वसूली विभिन्न मदों की जानकारी, शहरी क्षेत्र में रिक्त पड़े भूमि में वृक्षारोपण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, नाली-नालों की सफाई, पेयजल, बिजली एवं साफ-सफाई की स्थिति एवं आवास आबंटन की स्थिति की प्रगति जानकारी, अप्रारंभ कार्य, हेण्ड ओवर के लंबित कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम अभिषेक गुप्ता ने नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्य की कलेक्टर को जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ सहित नगर पालिक निगम के अधिकारी उपस्थित थे।