कटघोरा नपा चुनाव 2025 : शांत कोमल भारी पड़ जाएंगे क्या राज आत्मनारायण पर ……

0
44

कोरबा। कटघोरा में चुनावी उत्साह अपने चरम पर है। भा.ज.पा., कांग्रेस समेत तीसरे पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, यहां तक चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए है। अंतिम तीन दिन का खेला बचा है प्रत्याशी मतदाताओं तक अपनी बात झूट सच के माध्यम से पहुंचने में लगे है। कैसे भी अपनी नईया पार करने में लगे है ।

भा.ज.पा. ने कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए  कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए ठेकेदार राज जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है जो युवा वोटरों लो लुभाने में लगे है। राज जीत के बाद नगर विकास के लिए अनेक लुभावनी योजनाओ को लेकर मतदाताओं के बिच है।  वहीं भा.ज.पा. ने कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आत्मानारायण पटेल को उम्मीदवार बनाया है जो प्रचार और जनसंपर्क में आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आत्मानारायण पटेल जुराली वार्ड के निवासी हैं और पहले भी इस वार्ड के पार्षद रह चुके हैं। श्री पटेल ने शहर के समुचित विकास के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान भी किया है।  तीसरी शक्ति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर कोमल जायसवाल  है। कोमल पूर्व में पार्षद भी रह चुके है। पेशे से व्यपारी कोमल जायसवाल शांत स्वभाव के साथ साथ मिलनसार ब्यक्ति भी है कोमल जायसवाल मतदाताओं के बिच अपना विजन बता रहे है मतदाताओं के मिल रहे समर्थन ने दोनों दल के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है कोई अतिश्योक्ती नहीं होगी की निर्दलीय कोमल जायसवाल बाजी न मार दे।
कुछ लोगो की माने तो इस बार कटघोरा नगरपालिका में बदलाव की बयार बह रही है। कटघोरा में पटेल समाज का इस चुनाव में अहम योगदान है, जो नए अध्यक्ष के चुनाव में महत्वपूर्ण फैसला करेगा।
बता दें कि, कटघोरा समेत प्रदेश भर के नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा जबकि ठीक चार दिनों बाद 15 फरवरी को परिणाम घोषित हो जायेगा। इसके ठीक बाद प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी।