Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कार्तिक बॉलीवुड के नए ‘प्रेम’ बनने तैयार

मुंबई ।  कार्तिक आर्यन वक्त के साथ बॉलीवुड के बड़े एक्टर बनते जा रहे हैं। अक्षय कुमार को ‘भूल भुलैया’ में रिप्लेस करने के बाद अब कार्तिक बॉलीवुड के नए ‘प्रेम’ बनने के लिए तैयार हैं। सभी को पता है कि सलमान खान अभी तक बॉलीवुड के ‘प्रेम’ रहे हैं. उन्होंने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्मों में प्रेम नाम के किरदारों को निभाया है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये बदलने वाला है।

पिछले 4 दशक से बॉलीवुड में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का बोलबाला रहा है। उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक फिल्मों को बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। पिछली बार उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ आई थी, जिसे जनता ने प्यार दिया। सभी के मन में सवाल था कि अब सूरज बड़जात्या आगे क्या करेंगे? रिपोर्ट्स थीं कि डायरेक्टर, सलमान खान के साथ मिलकर ‘प्रेम की शादी’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि ये प्रोजेक्ट पक्का नहीं हो पाया, क्योंकि सलमान खान अभी अपने करियर में रोमांटिक फिल्में नहीं करना चाहते हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी नई फिल्म के लिए कास्टिंग सूरज ने शुरू कर दी है। उनकी फिल्म एक छोटे परिवार के बारे में होने वाली है। फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सूरज बड़जात्या इसके लिए कार्तिक आर्यन से बातचीत कर रहे हैं।

Popular Articles