सर्वे के बाद होगी भूमि अधिग्रहित
कोरबा।
समृद्ध वन वाले करतला के कोल ब्लॉक के नीलामी की तैयारी शीघ्र होने वाली है केंद्र सरकार ने कोल मइनिंग के 9वे दौर की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है कोयला मंत्रालय ने करतला कोल ब्लॉक को माइन्स एंड मिनरल एंड डेवलपमेंट एमडमेंट के अनुसार विकसित करने की योजना बनाई है पिछले कुछ दिनों से कोल इंडिया के अधिकारियों द्वारा करतला ब्लॉक के जोगी पाली, कलगामार, जिलगा, सहित विभिन्न ग्रामों का सर्वे कार्य कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस ई सी एल प्रबंधन शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण का कार्य करने वाली है उन्होंने इसके लिए प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिए है।