0 काॅलेज के ई-क्लासरूम में देखा गया जम्मू में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
कोरबा। देश के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा सुविधाओं के विकास को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम-उषा परियोजना लाॅच की है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को भी 20 करोड़ की सौगात दी गई है।
पीएम श्री मोदी ने अटल विश्वविद्यालय के लिए वर्चुअली इस राशि की सौगात दी। कमला नेहरू काॅलेज के ई-क्लासरुम में प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर की अगुआई में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर के साक्षी बनते हुए अकादमिक, कार्यालयीन स्टाॅफ और विद्यार्थियों समेत समस्त काॅलेज परिवार ने भी लाइव प्रसारण देखा और वर्चुअल रूप से पीएम उषा के शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए श्री मोदी को सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा ) परियोजना का वर्चुवल शुभारंभ किया। केंद्र शासिक प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम-उषा के तहत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की। इस परियोजना का शुभारंभ सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुवल माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के अलावा संबद्ध महाविद्यालयों में भी किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को कमला नेहरू महाविद्यालय के ई-क्लासरूम में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कमला नेहरु काॅलेज के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर व ज्योतिभूषण प्रताप सिंह की प्राचार्य डाॅ किरण चैहान समेत अपनी वर्चुअल उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं समेत काॅलेज परिवार ने कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में सहभागिता दर्ज कराई।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान ई-क्लासरुम में उपस्थित रहे सहायक प्राध्यापकों में हिंदी की विभागाध्यक्ष डाॅ श्रीमती अर्चना सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डाॅ एससी तिवारी, वायके तिवारी, काॅमर्स विभागाध्यक्ष बीके वर्मा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी, फाॅरेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी, सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष डाॅ श्रीमती बीना विश्वास, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, इतिहास की सहायक प्राध्यापक डाॅ सुशीला कुजूर, श्रीमती मनीषा शुक्ला, प्राणीशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वेदव्रत उपाध्याय, आशुतोष शर्मा, रूपेश मिश्रा, श्रीमती अंकिता तिवारी, जीएम उपाध्याय, मनीष कुमार पटेल, रामकुमार श्रीवास, श्रीमती दीप्ती सिंह, अभिषेक तिवारी, समाजशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डाॅ विमला सिंह, श्रीमती सीमा सोनी, कुणाल दासगुप्ता, कार्यालय विभाग से अशोक सोनी, एसके महतो व दुर्गाशंकर पटेल के साथ विधि कॉलेज के सहायक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।