डीएमएफ के कमीशनखोरी में थी ज्योत्सना महंत की सहमति: लखन लाल देवांगन

कोरबा छत्तीसगढ़
  • 0 वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्यामनगर और इंदिरानगर में आयोजित नुक्कड़ सभा में हुए शामिल

कोरबा।
कोरबा नगर निगम के श्यामनगर और इंदिरानगर में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाजपा की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के साथ वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कांग्रेस के नेता इस चुनाव में लड़ने से डर रहे हैं। कांग्रेस ने अब तक प्रदेश की कई सीटों पर प्रत्याशी तक घोषित नहीं किए हैं। कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत बीते 5 साल से संसदीय क्षेत्र से गायब रही। कोरबा में डीएमएफ में अरबों का घोटाला हुआ। इस मामले में सांसद ने कभी विरोध नहीं किया।

इससे स्पष्ट है की ज्योत्सना महंत की भी सहमति थी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सुश्री सरोज पांडे दीदी छत्तीसगढ की बेटी है। उनके जैसा सशक्त नेतृत्व कोरबा को मिलने जा रहा है।
इसी तरह इंदिरानगर में आयोजित जनसभा में मंत्री श्री देवांगन ने कहा की 5 साल से कोरबा की जनता ने कांग्रेस की सांसद को कभी नही देखा। 5 साल में सांसद ने कोरबा में एक भी विकास का ईंट तक नहीं रखा। पांच साल में कोरबा को कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का ही काम किया है।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आज देश में विकास और गरीब कल्याण योजना का भी तेजी से लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा की मोदी की गारंटी और सीएम विष्णुदेव साय जी का सुशासन का ही नतीजा है की तीन महीने में प्रदेश हर वर्ग में खुशहाली आई है।