सीहोर । प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार संकल्प वृद्धाश्रम एवं संकल्प नशामुक्ति केन्द्र सीहोर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम.के. वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, संकल्प वृद्धाश्रम एवं नशामुक्ति केन्द्र से काउंसलर नटवर कुशवाह, वृद्धजन एवं नशामुक्ति केन्द्र में उपचार करा रहे व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सचिव श्री वर्मा ने कहा कि आप सभी यहां एक व्यसन का उपचार कराने के लिए आए है। जैसे अन्य बीमारी होती है। उसी प्रकार नशा भी एक बीमारी के समान है। जिसका उपचार संभव है। हम सभी को कभी भी किसी भी प्रकार का नशा नही करने का संकल्प करना चाहिए।वृद्धाश्रम में निरीक्षण के दौरान सचिव श्री वर्मा ने वृद्धजनों की समस्याओं को जाना गया। साथ ही वृद्धजन के पास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य एवं खानपान सम्बंधी सुविधाओं एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहने की सलाह दी गई।