Monday, May 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी, 1 महिला और 4 पुरूष गिरफ्तार

मौके से मिली आपत्तिजनक सामग्री

दुर्ग।
भिलाई में स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने एक महिला और चार पुरूष को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी मिले है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअलस, ये पूरा मामला भिलाई के स्मृति चौकी का है। स्पा सेंटर के नाम पर देहव्यापार चलाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक पॉइंटर नियुक्त किया। पॉइंटर को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया।
प्वाइंटर ने स्पा सेंटर की महिलाओं से सौदा किया और देहव्यापार की शिकायत पक्की होने के बाद बाहर खड़ी पुलिस को इसारें से अंदर बुलाया गया। पुलिस को देख स्पा सेंटर के लोग इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस ने इस कार्रवाई में एक महिला और चार पुरूष को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और ग्राहकों के मोबाइल नंबर जब्त किया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Popular Articles