पत्नी के शौक को पूरा करने वाले दतिया के शातिर चोर को झांसी पुलिस ने शार्ट एन्काउंटर में पकड़ा

मध्यप्रदेश

दतिया । दतिया के शातिर चोर को झांसी पुलिस ने शार्ट एन्काउंटर के बाद दबोच लिया है। आरोपित ने झांसी शहर में 20 अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। यह बात आरोपित ने पुलिस के सामने कबूली है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया और शातिर चोर बन गया। आरोपित से पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

झांसी पुलिस के मुताबिक दतिया के सेंवढ़ा चुंगी निवासी राजकुमार उर्फ संतोष प्रजापति गुरुवार रात को बैग में चोरी का माल बेचने निकला था। इसी दौरान रात 10.20 बजे पुलिस टीम रेलवे कॉलोनी में मजार के पास चेकिंग कर रही थी। आरोपित राजकुमार बैग लेकर पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को चेकिंग करते देख आरोपित भागा। शंका होने पर पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित जंगल में घुस गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और पैर में गोली मारकर आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित के पास से पुलिस को 10 लाख से अधिक का माल बरामद हुआ है।

आरोपित से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी पत्नी काफी शौकीन है और उसकी कई तरह की डिमांड रहती थी। जिन्हें वह पूरा नहीं कर पा रहा था। उसके शौक पूरा करने के लिए उसने चोरी करने का रास्ता अपनाया। इसलिए उसने अपने क्षेत्र को छोड़कर झांसी शहर का रास्ता अपनाया। पुलिस को आरोपित की लंबे समय से तलाश थी।