Monday, May 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली । टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 1 ओवर फेंकते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की है। उन्होंने इस मैच में पारी का छठा ओवर मेडन फेंका। ये टी20I क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का 11वां मेडन ओवर है। इसी के साथ वह टेस्ट प्लेइंग नेशन के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने टी20I करियर में 10 ओवर मेडन फेंके थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं। 

Popular Articles