टेस्ट मैचों का आगाज फिर से हो चुका है। लंबे समय बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में बदलाव किया है। पिछले दिनों इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का असर इस बार की रैंकिंग पर देखने के लिए मिल रहा है। इस बार जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भारत के यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को नुकसान होते हुए दिख रहा है, हालांकि टॉप 10 में भारत के कुल 3 खिलाड़ी शामिल हैं।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है, हालांकि पहले नंबर पर अभी भी केन विलियमसन का कब्जा बरकरार है, लेकिन अब उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराते हुए दिख रहा है। केन विलियमसन की रेटिंग 859 की है और वे पहले नंबर पर हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट की रेटिंग अब 840 हो गई है और वे नंबर दो की कुर्सी पर जमे हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम की रेटिंग 768 है और वे तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल की भी रेटिंग इतनी ही है, इसलिए वे भी संयुक्त रूप से इसी कुर्सी पर विराजमान हैं।