बालाघाट । आम लोकसभा निर्वाचन-2024 में हर एक छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है। मतदान दलों के द्वितीय चरण के पश्चात ऐसे पीठासीन अधिकारी और उनके सहयोगी मतदान अधिकारी-1-2 और 3 जिनके प्रशिक्षण टेस्ट में 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किये। उनके लिए मंगलवार को एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान केंद्र में एक सिस्टम बनाना होगा। जो समय प्रबंधन के लिए बहुत आवश्यक है। दलों में हर एक अधिकारी का दायित्व निर्धारित है। उसी के अनुरूप तय कर ले। केंद्र में कभी भी मतदान ब्रेक नही होना चाहिए। मतदान केंद्र में सतत मतदान होने से फ्लो बने रहता है। मतदान के प्रारम्भ में और समापन पर ज्यादा ध्यान देकर विभिन्न प्रारूप और रजिस्टर में इंट्री करनी होती है। बाकी सामान्य है। आयोग में इस बार निर्वाचन मटेरियल काफी बेहतर बनाया है। इश्लिये पुस्तिका अपने साथ रखें। मास्टर ट्रेनर श्री शरद खण्डेलवाल ने प्रशिक्षित करते हुए कहा कि मतदान की शुरुआत मॉक पोल से अभिकर्ताओं की उपस्थिति में करनी है। मॉक पोल में निकली पर्चियों को लिफाफे में रखना है। इसके बाद मतदान समाप्ति पर बहुत महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी है। इसमें क्लोज का बटन दबाने से पहले मतदान समाप्ति का समय और कुल मतदाताओं की संख्या नोट करना जरूरी है। वहीं रजिस्टर में मतदान के सम्बंध में अलग अलग इन्ट्री करना भी आवश्यक है। प्रशिक्षण में जिपं सीईओ डीएस रणदा, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एके उपाध्याय उपस्थित रहे।