बेंगलुरु । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड़ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में आरसीबी को 182 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए टीम 19.4 ओवरों में 153 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम को 182 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 153 रन ही बना पाई। आरसीबी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए।
आरसीबी जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो कोहली और डू प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद अचानक विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। इस सीजन चौथे मैच में आरसीबी को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने फील्डिंग के साथ खराब बल्लेबाजी को हार का बड़ा कारण बताया।