नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। पहले फेज के शेड्यूल में 22 मार्च को चेन्नई में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके का मुकाबला फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी से होगा। अभी जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें 21 मैचों की तारीखें सामने आई हैं, जो 17 दिन तक खेले जाएंगे।
एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और विराट कोहली के नाम से पहचानी जाने वाली फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी 22 मार्च को आमने सामने होंगी। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का वक्त रात आठ बजे से रखा गया है। पहले दिन चुंकि कुछ प्रोग्राम और उद्धाटन समारोह भी होना है, इसलिए मैच कुछ देरी से रखा गया है। हालांकि बाकी मैचों का वक्त शाम को साढ़े सात बजे से रहेगा। यानी सात बजे टॉस होगा और साढ़े सात बजे से मुकाबला खेला जाएगा। इतना ही नहीं दिन के मैचों की बात की जाए तो वे साढ़े तीन बजे से खेले जाएंगे। यानी तीन बजे टॉस और साढ़े तीन बजे पहली बॉल फेंक दी जाएगी।