बनाहिल (अकलतरा)//
श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बनाहिल के संयुक्त तत्वाधान में 08 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय में मनाया गया इस अवसर पर रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रेया दीक्षित (गायनिकोलॉजिस्ट), डॉ. जे.के. जैन (संचालक) एवं सचिव अंकित जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। आज इस अवसर पर डॉ.जे.के. जैन ने कहा कि दुनिया भर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। हर वर्ष महिलाओं के अधिकारों के प्रति 08 मार्च को जागरूकता फैलाने और समाज में उन्हें सामान्य का अधिकार दिलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह दिन उनकी मेहनत, समर्पण, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है। एक महिला को अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है बावजूद इसके हर मुश्किलों को पार कर वह अपनी सभी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाती हैं। डाॅ. श्रेया दीक्षित ने कहा कि हम सभी के जीवन में कोई न कोई महिला खास होती है। एक महिला मां, बहन, बेटी, पत्नी या दोस्त के रूप में आपके जीवन में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में यह दिन एक अच्छा मौका है, उनके समर्पण और प्यार के प्रति आभार व्यक्त करने का डॉ.दीक्षित ने सामाजिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अपना व्याख्यान दिया। सचिव अंकित जैन ने महाविद्यालय के छात्राओं एवं महिला शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों पर सम्मान व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में डॉ.राकेश सोनी, डॉ प्रतिमा रानी द्विवेदी, संतोष कुमार घ्रुव, श्वेता सिंह चंदेल, दुर्गा टंडन, अनुज जैन, कमलकांत साहू, साक्षी ओयाम, नवीन आदित्य, संध्या सिंह, रश्मि मरकाम, पायल दास, पल्लवी साहू, पूनम साहू, प्रभात कश्यप, अशोक पाण्डेय, मनीष गंधर्व, सुनिता पाण्डेय, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, आकाश दास, द्वासराम कश्यप सहित NSS एवं महाविद्यालयीन सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थित सराहनीय रही।