जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करें : कलेक्टर

छत्तीसगढ़ बालोद

बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले में वर्षा ऋतु के दौरान होने वाले डायरिया, हैजा आदि जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होेंने आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर एवं पूजा बंसल सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जिले के डायरिया प्रभावित ग्रामों में बीमारी की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित ग्रामों को चिह्नित कर तत्काल इसकी रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा। चन्द्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय निकाय व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पानी टंकी सहित पेयजल आपूर्ति के सभी स्त्रोतों की नियमित साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए पुराने एवं खराब पाईप को बदलकर नये पाईप लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पूरे समय मुस्तैद रहकर स्थिति पर नजर रखने तथा बीमारी के प्रसार के संबंध में जानकारी मिलने पर उसकी रोकथाम के लिए तत्काल उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सिकल सेल जाँच कार्य प्रगति एवं इस बीमारी के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एनिमिया जाँच के कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के शिक्षक विहीन शालाओं में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने शाला भवनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जर्जर भवनों के मरम्मत हेतु शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। चन्द्रवाल ने जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के उपसंचालक को निर्धारित तिथि तक जिले के शत प्रतिशत कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों को शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय को दुगुना करने के उपाय सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बुधवार 21 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से ग्राम हुच्चेटोला का भ्रमण कर ग्रामीणों को शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।