शिक्षा सत्र के पूर्व छात्रावास-आश्रमों में साफ़-सफाई व उचित प्रबंधन के निर्देश

महासमुंद । आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग महासमुंद के द्वारा संचालित छात्रावास और आश्रमों के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक 7 जून को जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में नए सत्र के प्रारंभ के पूर्व छात्रावास और आश्रमों में उचित साफ़-सफाई एवं उचित प्रबंधन  के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त द्वारा निर्देश […]

महासमुंद । आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग महासमुंद के द्वारा संचालित छात्रावास और आश्रमों के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक 7 जून को जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में नए सत्र के प्रारंभ के पूर्व छात्रावास और आश्रमों में उचित साफ़-सफाई एवं उचित प्रबंधन  के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।

इस संबंध में शनिवार दोपहर 12 बजे आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य के सभी जिलो के सहायक आयुक्त, मंडल संयोजक एवं अधीक्षकों की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की गयी थी जिसमें महासमुंद जिले से विभाग का पूरा अमला जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक में उपस्थित हुआ। विभाग के आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की गयी जिसमें वनाधिकार, विशेष पिछड़ी जनजाति, पीएम-जनमन आदि विषयो पर चर्चा हुई। साथ ही मुख्य बिंदु छात्रावास और आश्रम में नए सत्र प्रारंभ होने के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी। उनके द्वारा सभी छात्रावास और आश्रमों में साफ़-सफाई, पानी-बिजली के मरम्मत कार्य, लघु मरम्मत कार्यो को सत्र प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सहायक आयुक्त एवं मंडल संयोजको को सभी छात्रावास और आश्रम में सतत निरीक्षण के लिए कहा गया।

आयुक्त के द्वारा समीक्षा के उपरांत सहायक आयुक्त शिल्पा साय के द्वारा जिले में संचालित छात्रावास और आश्रमों के अधीक्षकों से उचित प्रबंधन के विषय में चर्चा की गयी, साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि यदि किसी भी संस्था में कोई अप्रिय घटना होती है या अधीक्षक के द्वारा कार्यालय के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता और  लापरवाही बरती जाती है, तो तत्काल उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सभी संस्थाओ सत्र प्रारंभ होने पर नियमानुसार स्वीकृत सीटो के विरुद्ध मेरिट के आधार पर भर्ती करने, सभी संस्थाओ में अधिकारीयों एवं अन्य महत्वपूर्ण संपर्क दूरभाष नम्बरों को अद्यतन कर, वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण सम्बन्धी निर्देश भी दिए गए।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप