KORBA पार्षद अब्दुल रहमान की पहल : डेंगू-मलेरिया के खिलाफ फॉगिंग मशीन के माध्यम से कीटनाशक दवाओं का किया जाएगा छिड़काव

KORBA पार्षद अब्दुल रहमान की पहल : डेंगू-मलेरिया के खिलाफ फॉगिंग मशीन के माध्यम से कीटनाशक दवाओं का किया जाएगा छिड़काव

नगर निगम आयुक्त ने किया शुभारंभ कोरबा //पंडित रविशंकर शुक्ल नगर क्षेत्र वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए वार्डवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा हेतु डेंगू-मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने निजी संसाधनों से कीटनाशक रथ की शुरुआत की, जिसमें फॉगिंग मशीन के माध्यम से कीटनाशक […]

नगर निगम आयुक्त ने किया शुभारंभ

Korba Hospital Ad
कोरबा //
पंडित रविशंकर शुक्ल नगर क्षेत्र वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए वार्डवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा हेतु डेंगू-मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने निजी संसाधनों से कीटनाशक रथ की शुरुआत की, जिसमें फॉगिंग मशीन के माध्यम से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। यह प्रयास न केवल वार्ड को मच्छरजनित बीमारियों से मुक्त करेगा, बल्कि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित करेगा।
इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पार्षद की इस अभिनव सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने पार्षद के इस प्रयास को सराहते हुए कहा, “यह पहल समाज के प्रति जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। नगर निगम जल्द ही कोरबा के सभी वार्डों में नियमित दवा छिड़काव और फॉगिंग अभियान सुनिश्चित करेगा, जिससे पूरे शहर में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
पार्षद अब्दुल रहमान ने इस पहल को अपने क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एक छोटा सा प्रयास बताया। उन्होंने कहा, “यह अभियान केवल मच्छर और बीमारियों को खत्म करने का नहीं, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी है। मैं वार्डवासियों से अपील करता हूं कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें और अपने परिवेश को साफ रखें।”

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News