कार्यशाला में मिली नए कानूनों की जानकारी

कोंडागांव छत्तीसगढ़

कोण्डागांव । नवीन कानून संहिताओं से नागरिकों को अवगत कराने के लिए जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिनमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 शामिल हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि नए कानूनों में आम नागरिकों के हितों की रक्षा के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध कठोर दंड के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कानून का पालन करना हम सभी का दायित्व है, इसलिए कानूनों की जानकारी भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नए कानूनों से महिलाओं के हितों की रक्षा बेहतर ढंग से की जा सकेगी। वहीं कुछ ऐसे अपराधों के लिए भी दंडों का प्रावधान किया गया है, जो पहले के कानूनों में नहीं थे। नए कानून में अपराध की सूचना किसी भी थाने में दिए जाने के साथ ही ई-माध्यम से भी दिए जाने का प्रावधान दिया गया है।

वहीं इन कानूनों में अपराध की विवेचना, न्यायिक प्रक्रिया तथा सहित सभी प्रक्रियाओं के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। पाक्सो एक्ट में दंड को कठोर किया गया है। वहीं कुछ अपराधों के लिए सामाजिक सेवा के दंड का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि नए कानूनों की जानकारी घर-घर पहुंचे इसके लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार डांडे, लोक अभियोजक प्रदीप झा, फरसगांव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा, पीएमयू अजीत राना, अभिनय रात्रे, सहित बड़ी संख्या में युवोदय वालंटियर्स, अग्निवीर प्रशिक्षु, शहीद गुण्डाधूर महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थी व कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत महिलाएं शामिल थीं।