इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ए प्लस-प्लस ग्रेड, 5 स्टार रेटिंग एण्ड ई लर्निंग-स्कूल ऑफ द ईयर 2025 अवार्ड हेतु चयनित

0
50
indas pablik skool deepaka e plas-plas gred, 5 staar reting end ee larning-skool oph da eeyar 2025 avaard hetu chayanit indas pablik skool deepaka kriyaatmak shailee anusandhaan prabhaavee shikshan evan shiksha ke kshetr mein satat abhyaas e plas-plas gred 5 staar reting best ee larning-skool in indiya ee larning-skool oph da eeyar 2025 avaard chayanit 12 janavaree 2025 ko hotal redisan naee dillee mein avaard praapt karenge vidyaalay ke praachaary do. sanjay gupta deepaka- koraba // ek skool ko behatar banaane vaalee kaun see cheejen hotee hai agar is savaal par gaur pharamaayen to sabase pahale bachchon ka jikr aayega ki kisee bhee skool ko vahaan ke bachche vishisht ya khaas banaate hain . ज़्यादा दिखाएं 629 / 5,000 Indus Public School Dipka selected for A Plus-Plus grade, 5 star rating and E Learning-School of the Year 2025 Award
  • क्रियात्मक शैली, अनुसंधान, प्रभावी शिक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में सतत् अभ्यास के कारण आई.पी.एस. बना ए प्लस-प्लस ग्रेड 5 स्टार रेटिंग एण्ड बेस्ट ई लर्निंग-स्कूल इन इंडिया
  • 12 जनवरी 2025 को हॉटल रेडिसन नई दिल्ली में अवार्ड प्राप्त करेंगे विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता
  • दीपका- कोरबा //
  • एक स्कूल को बेहतर बनाने वाली कौन सी चीजें होती है अगर इस सवाल पर गौर फरमायें तो सबसे पहले बच्चों का जिक्र आयेगा कि किसी भी स्कूल को वहाँ के बच्चे विशिष्ट या खास बनाते हैं । बाद की भूमिका उनके शिक्षक और शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्राध्यापक की होती है, इसके अलावा बच्चों की पाठ्य पुस्तकें कक्षा का माहौल बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का पढ़ाने के प्रति जज्बा और बच्चों से लगाव भी महत्वपूर्ण है । स्कुलों के समानांतर घर के माहौल की भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमें अभिभावक एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं । स्कूलों में बहुत सारी चीजें अचानक से आती है । इन बातों से बच्चों की पढ़ाई और उसकी निरंतरता पर कोई असर न पड़े इसकी योजना एक अच्छे शिक्षक के पास होनी चाहिए अर्थात् अचानक से आने वाली परिस्थिति का सामना करने का कौशल शिक्षक के पास हो । बेहद जरूरी है कि बच्चों को साफ-साफ निर्देश दिये जायें । उनके साथ तालमेल बढ़ाया जाये तथा सही सवालों के माध्यम से दिये गये निर्देशों की पुष्टि करके यह जानने का प्रयास किया जाये कि बच्चा वाकई उन निर्देशों या बातचीत को समझ पा रहा है या नहीं, शिक्षकों को ऐसा होना चाहिए जो अपने विचारों को वास्तविकता में तब्दील करने वाली खुशियों को संजोते रहें और सदैव इस बात का अहसास रखें कि आपके काम आने वाली पीढ़ियों के साथ आगे जाने वाले हैं ।
  • ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करते अपने जज्बों के साथ विगत 8 वर्षों से जिले में अपनी पहचान बनाता इंडस पब्लिक स्कूल जो न केवल सफलता के पायदान पर अग्रसर है अपितु अपने कार्यों एवं परिणामों से जिले ही नहीं देश में भी नाम रोशन कर रहा है । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को ए प्लस-प्लस ग्रेड 5 स्टार रेटिंग एण्ड ई-लर्निंग-स्कूल ऑफ द ईयर 2025 इन इंडिया का खिताब दिया जाएगा । यह सम्मानजनक अवार्ड इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को हॉटल रेडिसन न्यू दिल्ली में 12 जनवरी 2025 को विभिन्न नामचीन हस्तियों के मौजूदगी में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता को प्रदान किया जाएगा । साथ ही डॉ. संजय गुप्ता ग्रांड गाला सीईडी एन्यूअल कांन्फ्रेस 2025 में भी सिरकत करेंगें ।
  • ऊर्जाधानी कोरबा के दीपका में संचालित इंडस पब्लिक स्कूल जिसकी स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी । आरंभ से ही इस स्कूल के चर्चे क्षेत्र में हो रहे थे । नित नए प्रयोगों एवं नवाचार के द्वारा यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा और मात्र 8 साल की छोटी अवधि में इसने विजयी पताखा लहरा दिया और साबित किया कि आज के बच्चों को आज के तरीके से ही पारंगत बनाया जा सकता है ।
  • विद्यालय में विविध प्रयोगों, शिक्षण की तकनीक, आधुनिक पध्दति का समागम, बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ मनोरंजन, खेल आदि के मिश्रण से जो एक नई प्रणाली विकसित की है उसी के आधार पर आज आई.पी.एस. दीपका का चयन इंडिया के ए प्लस-प्लस ग्रेडिंग 5 स्टार रेटिंग बेस्ट ई-लर्निंग-स्कूल के रूप में किया गया है । यह अवार्ड इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को देश की नामी संस्था सीईडी एक्रीडिटेशन डिविजन,नोएडा के द्वारा प्रदान किया जाएगा।यह संस्था राष्ट्र की नामचीन विद्यालयों के शिक्षण प्रक्रिया एवं अन्य पाठ्य-सहगामी क्रियाओं को विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन करती है।तत्पश्चात् अपना अंतिम निर्णय देती है।इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ने इस संस्था के सभी मानकों को 100 प्रतिशत पूरा किया साथ ही कोविड जैसी चिंताजनक परिस्थिति में भी इंडस पब्लिक स्कूल- दीपका ने सतत् रुप से विज्ञान के साधनों का प्रयोग कर ऑनलाईन शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा को जारी रखा और इंडस पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। यहाँ के शिक्षकों ने नित-नए प्रयोगों के द्वारा विद्यार्थियों को दृश्य-श्रव्य साधनों के माध्यम रचनात्मक तरीके से से शिक्षित किया। इस हेतु बेस्ट ई-लर्निंग स्कूल ऑफ इन इंडिया के लिए भी इस विद्यालय का चयन किया गया है। विभिन्न रचनात्मक शैक्षणिक गतिविधियों के कारण तथा विद्यालय के अनुशासन के साथ ही साथ बेहतर प्रबंधन,कार्यशैली,स्वच्छता,शिक्षक-अभिभावक के बेहतर संबंध तथा स्ट्रेस फ्री एनवायरनमेंट के कारण दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल जो वस्तुतः एक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है परंतु अपनी इन्हीं विशिष्टताओं के कारण ए प्लस-प्लस ग्रेड 5 स्टार रेटिंग बेस्ट ई-लर्निंग-स्कूल 2025 इन इंडिया बन सका है ।
  • सीईडी फाउंडेशन जो कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पायदानों की अग्नि परीक्षा में किसी भी विद्यालय को परख कर 5 स्टार रेटिंग स्कूल ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड से नवाजता है और इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को यह अवार्ड मिलना असाधारण है, यह सब संभव हो सका यहाँ की अद्वितीय शिक्षण पध्दति, समर्पित स्टॉफ, अनुशासन, अभिभावकों के द्वारा दिए गए फीडबैक, विगत वर्षों के सर्वे रिपोर्ट और सकारात्मक माहौल तथा स्वास्थ्यवर्धक शैक्षणिक वातावरण के द्वारा । सीईडी फाउंडेशन के जूरी मेंम्बर्स के द्वारा राज्य भर के स्कूलों की परिपाटी विशिष्टता एवं शिक्षण पध्दति को देखने के बाद इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को ए प्लस-प्लस ग्रेड 5 स्टार रेटिंग बेस्ट ई-लर्निंग-स्कूल 2025 इन इंडिया के पुरस्कार हेतु चुना गया । गौरतलब है कि विगत वर्ष इंडस पब्लिक स्कूल को बेस्ट सेकेण्डरी स्कूल इन छ.ग. का भी खिताब मिल चुका है ।
  • आई.पी.एस. दीपका का यह चयन उसके विशेष क्रियात्मक शैली, अनुसंधान, प्रभावी शिक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में सतत् अभ्यास साथ ही साथ स्वच्छ वातावरण के कारण हुआ है ।गौरतलब है कि इंडस पब्लिक स्कूल ऐ स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण में स्थापित किया गया है। विद्यालय के चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे के साथ ही विद्यालय में सुंदर उपवन भी है जहाँ विभि्ीन्न प्रकार के सुगंधित और रंग-बिरंगे फूल खिले होते हैं। इस विद्यालय में वन के नजदीक होने के कारण सुंदर -सुंदर चिड़ियों की भी विभिन्न प्रजातियां प्राकृतिक रुप से मौजूद हैं।यहाँ विज्ञान के विद्यार्थियों को प्राकृतिक रुप से जैव विभिन्नता देखने को मिलती है।
  • विद्यालय परिवार विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्षित है । विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय का चयन बेस्ट सेकेण्डरी स्कूल इन छ.ग. के पश्चात सतत रूप से पुनः ए प्लस-प्लस ग्रेड 5 स्टार रेटिंग बेस्ट ई-लर्निंग-स्कूल 2025 इन इंडिया के रूप में किया गया है । इंडस पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुये इस सम्मान से केवल विद्यालय ही नहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है । विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने अपने छात्रों एवं शिक्षकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी और भविष्य में और बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया । डॉ. गुप्ता ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है।हम अपनं जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके अपनी मंजिल आसानी से पा सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है । शिक्षा मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है, इससे जिन्दगी जीने की प्रेरणा मिलती है । व्यक्तित्व का विकास होता है और सफलता के साथ समाज में प्रतिष्ठा मिलती है । शिक्षा का कार्य गहराई और गंभीर रूप से सोचना सिखाना है । बुध्दिमत्ता के साथ चरित्र का निर्माण यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है ।
  • हमारे संस्थान ने हमेशा अपने विद्यार्थियों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधि में विकास कर सकें चाहे वह शिक्षा, खेल या अन्य कोई अतिरिक्त भूमिका हो। हमने अपने सभी विद्यार्थियों को समान अवसर दिए हैं ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की पहचान करें और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहरी दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हो जाएँ ।