Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारत हो नशे से स्वतंत्र’’, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली गई शपथ

सूरजपुर । ’’नशा मुक्त भारत’’ अभियान अंतर्गत जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में रखी गयी थी। जिसमें कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा अभियान के तहत भविष्य में होने वाली कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिले के विभिन्न शासकीय विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को इस दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए। 

जिसमें शिक्षा विभाग को नशा मुक्त भारत अभियान के दायित्वो के निर्वाहन में बच्चों व विद्यार्थियों को नशा पान से दूर रहने के लिए स्कूल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम (निबंध लेखन, पेंटिग, नाटक इत्यादि) कराने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही जिला पुलिस बल एवं समाज कल्याण विभाग को समय पर समय शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर जिले के शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्रों के शालाओं में नशापान के दुस्प्रभाव एवं सामाजिक बुराइयों के संबंध में बच्चों से परिचर्चा संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीएमएचओ को जिले में स्थित चिकित्सालयों एवं नशा मुक्ति केंद्रो में नशे से पीड़ित व्यक्तियों के समुचित पुर्नावस हेतु उनके व्यक्तिगत एवं पारिवारिक काउंसिलिक के साथ-साथ चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में नशा मुक्ति से संबंधित टोल फ्री नंबर की जानकारी भी ली गई। जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति के लिए ’’14446’’ टोल फ्री नंबर वहीं ’’1933’’ एंटी नारकोटिक्स हेल्प लाइन नंबर की जानकारी संबंधितों के द्वारा दी गई, जिसमें एंटी नारकोटिक्स नंबर अवैध मादक पदार्थ के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर है। कलेक्टर ने वृहद स्तर पर इन टोल नंबरो के प्रचार प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आमजन से अपील की कि इन टोल फ्री नंबरों का उपयोग कर वो नशा मुक्ति अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सामाजिक न्याय और  अधिकारिता मंत्रालय ’’नशा मुक्त भारत अभियान’’ के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस का अनुसरण ’’विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’’ के तहत उपस्थित जनो के द्वारा नशा मुक्ति शपथ में हिस्सा लिया गया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles