जोहान्सबर्ग । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन एक्यूवेदर के मुताबिक 14 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शाम में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। क्लाउड कवर 93 प्रतिशत तक हो सकता है। इसके अलावा ओस भी हो सकती है। ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वहीं जोहान्सबर्ग में रात में बारिश बढऩे और चांस हैं। तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है। मैदान पर बादल छाए रहने की भी संभावना है। ऐसे में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। आपका बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई।