नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 191/9 ओवर बना सकी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने मुकाबला 44 रन से जीत लिय। कंगारू टीम के सर्वाधिक 45 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जोश इंग्लिश सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। कप्तान मैथ्यू वेड ने 23 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए, लेकि अपनी इस पारी को जीत में तब्दील नहीं कर सके। इस मैच में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। यशस्वी जयसवाल ने 53 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े।
जशस्वी को नाथन ने जम्पा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभाला। किशन ने 32 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रन ठोके। वहीं, आखिरी में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकार 31 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस को 3 और स्टोइनिस को 1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 23 नवंबर (गुरुवार) को खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 208/3 रन बनाए थे। कंगारू की तरफ से जोश इंग्लिश ने 50 गेंदों पर 110 रन ठोके थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट रहले मैच जीत लिया। इस जीत के साथ मैन इन ब्लू सीरीज में 1-0 से आगे है।
तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है। इस मैदान पर अब तक एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। बॉलर्स को शुरुआती ओवरों में अच्छा स्विंग मिलता है। यहां बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना सरल नहीं होता है। यहां अब तक दो मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 वेदर रिपोर्ट
वेदर डॉट कॉम के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 ड्रीम 11
कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान- यशस्वी जयसवाल
विकेटकीपर- मैथ्यू वेड
बल्लेबाज- रिंकू सिंह, ईशान किशन, स्टीवन स्मिथ
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, तनवीर सांघा, जेसन बेहरेनडोर्फ