Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम, छात्रों को नयी शिक्षा नीति की दी गई जानकारी

दंतेवाड़ा । शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक चैतराम अटामी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विधायक द्वारा नयी शिक्षा नीति के प्रमुख प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति में छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए अवसरों को उपलब्ध कराया गया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसके रोजगार परक प्रावधान है। जिससे नव प्रवेशित छात्र विशेष रूप से लाभान्वित होगें। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व विकास की मुख्य कड़ी होती है और पालकों का दायित्वों है कि वे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति महाविद्यालय में सुनिश्चित करावे।

इस दौरान नव प्रवेशित बी.ए., बी कॉम. बी.एस.सी. के सर्वाधिक अंक प्राप्त 01 छात्र एवं 01 छात्रा को एनईपी एम्बेसडर मनोनीत कर विधायक द्वारा उन्हें आई कार्ड दिया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एनईपी 2020 के संदर्भ में सेमेस्टर प्रणाली, क्रेडिट सिस्टम, जेनेरिक इलेक्टिव एवं वैल्यू ऐडेड कोर्स के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके पश्चात् (एनईपी संयोजक) धारणा ठाकुर, नये शिक्षा नीति के प्रावधान एवं विशेषताओं को पी.पी.टी. के माध्यम से समझाया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण राजीव पानीग्राही, डॉ. शिखा सरकार डॉ. के.एम. प्रसाद डॉ. रत्नबाला मोहन्ती, प्रभा मांझी, डॉ. दिनेश कुमार लहरी, बंशीधर चौहान, सरला पैकरा, सिद्धार्थ देवांगन, दुष्यंत तारम अमीत साहू, एवं समस्त अतिथि व्याख्याता और महाविद्यालयीन कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles