भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा, ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर आईडीटीआर के सहयोग से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों की 50 महिलाओं को 1 महीने के लिए, नि:शुल्क लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिए जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्घाटन 20 मई को सीएसआर विभाग के सेक्टर 5 ऑफिस में कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पवन कुमार ने पहले प्रशिक्षु के लिए ड्राइविंग सिम्युलेटर शुरू करके इस प्रशिक्षण के पहले बैच का उद्घाटन किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें उपयुक्त रोजगार के अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर महिला प्रशिक्षुओं ने गाड़ी चलाना सीखने के अपने अनुभव और इसके पीछे अपनी आकांक्षाएं भी साझा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर जे वाय सपकाले, महाप्रबंधक शिवराजन नायर एवं संयुक्त निदेशक आईडीटीआर अमित गुप्ता मंचासीन थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे महाप्रबंधक कार्मिक एच शेखर, सहायक महाप्रबंधक टीएसडी राघवेंद्र गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर सुशील कुमार कामड़े सहित सीएसआर विभाग एवं आईडीटीआर के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ साथ महिला प्रशिक्षु भी उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा, कि आमतौर पर महिलाओं के लिए कौशल विकास के नाम पर हर जगह केवल पारंपरिक महिला केंद्रित कौशल प्रशिक्षण जैसे सिलाई, कढ़ाई आदि प्रदान किया जाता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और हर तरह की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं।
महिलाओं के लिए ड्राइविंग को एक अपरंपरागत काम माना जाता रहा है। बीएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, ट्रेनिंग सेंटर, नवा रायपुर आईडीटीआर के सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं को चार पहिया सड़क वाहन ड्राइविंग में प्रशिक्षण देने की यह पहल उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह प्रशिक्षण पहल अन्य महिलाओं को भी गाड़ी चलाना सीखने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर जे वाई सपकाले ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का सीएसआर विभाग, अपने आसपास के समुदाय के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन में हमेशा एक कदम आगे रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के आईडीटीआर, नवा रायपुर के सहयोग से महिलाओं को दिया जाने वाला यह ड्राइविंग प्रशिक्षण अपने तरीके का अनोखा प्रशिक्षण है, क्योंकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हर महिला अपने परिवार को भी प्रशिक्षित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के पूर्व बीएसपी के सीएसआर विभाग ने महिलाओं का साक्षात्कार किया जिसके आधार पर लाभार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कुल 50 महिला लाभार्थियों को आईडीटीआर द्वारा 25-25 के दो बैचों में एक महीने का लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।