चुनाव की सफलता में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका : कलेक्टर

छत्तीसगढ़ बलोदा बाजार

बलौदाबाजार । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात जनरल ऑब्जर्वर (सामान्य पर्यवेक्षक) के दाहिने हाथ की तरह मतदान पर पैनी निगाह रखने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर को बुधवार उनके कार्तव्य और दायित्वों का बोध कराया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर की इतनी अहम जिम्मेदारी होती है कि मतदान के एक दिन पहले से लेकर मतदान की समूची प्रक्रिया को देखते रिपोर्ट करते हैं। इनकी मौजूदगी का मतलब माना जाता है सामान्य पर्यवेक्षक की निगरानी में ही हर मतदान केन्द्र पर मतदान चल रहा है।

माइक्रो ऑब्जर्वर की इसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को देखते हुए बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में इन्हें अंतिम ट्रेनिंग देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ही नहीं विधानसभा कसडोल समान्य आब्जर्वर डॉ. राजेंद्र भारूड, बलौदाबाजार एवं भाटापारा सामान्य आब्जर्वर डॉ अनीश शेखर, व्यय प्रेक्षक संतोष गुप्ता ने जिम्मेदारी के पाठ पढ़ाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान के दिन 18 बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रेक्षक को देनी होगी। इसके अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रतिशत की जानकारी भी कंट्रोल रूम को निरंतर देते रहेंगे। प्रेक्षकों ने समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य प्रेक्षक के नियंत्रण में कार्य करेंगे, माइक्रो ऑब्जर्वर को आवंटित मतदान केंद्रों में संचालित निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन करना होगा उन्हें मतदान के दिन मोकपोल से  lलेकर मतदान समाप्ति तक पूरी सतर्कता से ऑब्जर्वेशन करना होगा और अपनी रिपोर्ट भी देना होगा।

मतदान केंद्र पर सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के भ्रमण, फोर्स की व्यवस्था, मतदान केंद्र पर संभावित अराजकता तत्वों पर पैनी नजर सहित सभी प्रकार की घटनाओं,हरकतों पर नजर रखने के अलावा किसी भी दशा में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना है। उन्होंने आगे कहा कि पोलिंग एजेंटों पर गहनता से नजर रखनी है जिला प्रशासन द्वारा मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों का चिन्हांकन करने के बाद मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. मतदान केंद्र में माइक्रो ऑब्जर्वर सुबह 6 बजे से उपस्थित रहेंगे तथा मतदान प्रक्रिया का निरंतर निरीक्षण करते रहेंगे, माकपोल का भी निरीक्षण करेंगे,निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन हो रहा है या नहीं उसका भी निरीक्षण करेंगे,मतदाताओं के रजिस्टर में मतदान अधिकारी द्वारा मतदाताओं के पहचान दस्तावेज का गहनता से लिखा जा रहा है कि नहीं इसका भी निरीक्षण समय  समय पर करेंगे, ईवीएम वीवीपट की सीलिंग चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार की गई है कि नहीं इसका निरीक्षण करेंगे,माकपोल के दौरान मतदाता अभिकर्ता की उपस्थिति पर नजर रखेंगे।प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान के दिन माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर अपने कार्यों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी व निडर होकर करेंगे। इसके बाद माइक्रो ऑब्जर्वरों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में भी मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर बीसी एक्का,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सहित अन्य अधिकारी व सभी माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।