ग्रीष्म काल में पेयजल आपूर्ति एवं शिकायतों का करें त्वरित निराकरण : कलेक्टर

मध्यप्रदेश

सीहोर । कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिला प्रमुखों के एक-एक लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सीहोर का प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किया जाये।

समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टरप्रवीण सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी गंभीरता से और सावधानी पूर्वक समय सीमा में सुनिश्चित करें और निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से प्राप्त करें ताकि लोकसभा निर्वाचन बिना किसी बाधा के संपन्न कराया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व निर्मित एवं पंजीकृत सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उनके कार्यालय के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के निर्देश हैं। इसके लिए उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।ग्रीष्म काल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के निर्देशकलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में पीएचई एवं सभी नगरीय निकायों को ग्रीष्म काल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग द्वारा पेयजल शिकायतों के निराकरण के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम का सतत संचालन और प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित ठेकेदार से तुरंत मरम्मत कराई जाए।पीएचई विभाग द्वारा खंड सीहोर के लिए कंट्रोल रूम मोबाईल नंबर 8305819150, उपखंड सीहोर के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नम्बर- 9425682161, उपखण्ड भैरूंदा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नम्बर-8959607853, उपखंड आष्टा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नम्बर 9893544755, उपखंड बुधनी के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नंबर 9489803741 जारी किया गया है।