Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

12 लाख रुपए की अवैध सागौन और साल की लकड़ी जब्त

बिलासपुर । थाना कोटा ने ग्राम लमकेना में दो घरों से 12 लाख रुपए मूल्य की अवैध सागौन और साल की लकड़ी तथा फर्नीचर जब्त किया। पुलिस को सूचना मिली कि संजय खांडे और सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से इमारती लकड़ी जमा कर रहे हैं। इस पर कोटा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के घरों में छापा मारा।

सुरेश खांडे के घर से 7 लाख रुपए मूल्य की 107 नग सागौन, साल की लकड़ियां, और सागौन से बने फर्नीचर (कुर्सी, सोफा, टी टेबल) बरामद किए गए। वहीं, संजय खांडे के घर से 5 लाख रुपए मूल्य की 166 नग सागौन और साल की लकड़ी जब्त की गई।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles