

पाली – कोरबा//
जिला कार्यसमिति सदस्य कोरबा भाजयुमो एवं विधायक प्रतिनिधि(S.M.V.) कृष्णानंद राठौर ने
ग्राम नराईबोध में मुआवजा वितरण को लेकर सवाल उठाया है कि जब SECL प्रबंधन ने पहले 100% मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, तो अब केवल 40% ही क्यों दिया जा रहा है? शेष 60% राशि आखिर किसे और क्यों दी जा रही है — इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि जब उन्होंने इस संदर्भ में SECL से बाजार मूल्य मार्गदर्शक रिपोर्ट (Market Value Guideline Report) की मांग की, तो उसमें कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि मुआवजा राशि में कोई भी कटौती की जानी है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मुआवजा में की गई 60% की कटौती मनमानी प्रतीत होती है, जिसका कोई वैधानिक या दस्तावेज़ी आधार नहीं है। इस अन्यायपूर्ण कटौती को लेकर ग्रामीणों में SECL के प्रति तीव्र आक्रोश है पुनर्वास को भी लेकर असमंजस हैं।मुआवजा को संशोधन कर सही रेट में दे नही तो होगा उग्र आंदोलन 10 दिवस के अंदर SECL इसका जवाब दे ।