तेलअवीव । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उन्होंने हमास के कई आतंकवादियों को मार गिराया है और गाजा में आतंकवादी समूह के कई सुरंग नेटवर्क को भी नष्ट कर दिया है। सात दिवसीय युद्धविराम के टूटने के बाद लड़ाई जारी है। शनिवार को, आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने संयुक्त रूप से घोषणा की थी कि हमास की शेजैया बटालियन के कमांडर वेसम फरहत हवाई हमलों में मारे गए, जो सैन्य और एजेंसी की खुफिया जानकारी के बाद किए गए थे।
आईडीएफ और आईएसए के अनुसार, फरहत ने 7 अक्टूबर को नाहल ओज के किबुत्ज और समुदाय में एक आईडीएफ पोस्ट पर हमले की साजिश रची। उस हमले में छह आईडीएफ सैनिक मारे गए थे। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, फरहत ने 2010 में बटालियन पर अपनी कमान शुरू की थी और इससे पहले 2002 में मेचिनाट एट्जमोना पर आतंकवादी हमले और 2011 में नाहल ओज में एक नागरिक बस पर हमले की साजिश रची थी।
इस बीच, आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा के लोगों को रफा सीमा पार के पास आश्रयों में जाने के लिए भी कहा है और खान यूनिस की ओर से भारी गोलाबारी की सूचना है। खान यूनिस हमास के वरिष्ठ नेता याह्या सिनवार का गृह नगर है, जिन्हें 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए नरसंहार और तबाही के पीछे का दिमाग माना जाता है। माना जाता है कि हमास के शीर्ष सैन्य नेता मोहम्मद दीफ भी खान यूनिस में सुरंग नेटवर्क में छिपे हुए हैं।