Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पत्नी के जहर खाने पर छत से कूदा पति

बांदा ।  बांदा में एक शख्स को अपनी पत्नी को डांटना हमेशा के लिए भारी पड़ गया। गुस्साई पत्नी ने जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख पति ने छत से छलांग लगा दी। पति बोला जब तुम ही नहीं रहोगी तो मैं जिंदा रहकर क्या करूंगा। घटना के बाद पति बुरी तरह घायल हो गया। वहीं पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं पति को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि पति की हालत गंभीर है। भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि पति 3 दिन पहले ही गुजरात से लौटा है। कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याय गांव का है।

Popular Articles