

जिले में बुधवार को आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत हो गई। जिलेभर में सैकड़ों पेड़ गिर गए, जिससे सड़क से लेकर रेल यातायात तक बाधित हुआ। विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
जानकारी के अनुसार आंधी – तूफ़ान ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भरी तबाही मचाई है ।
लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह आंधी-बारिश से जिले के कई क्षेत्रों में भयंकर नुकसान हुआ। निघासन क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला और पिता-पुत्री की आंधी के दौरान हुए हादसों में मौत हो गई। इसके अलावा कई जगह पेड़ गिरने से घरों को नुकसान पहुंचा है। कई लोग घायल हो गए हैं। पलिया, मझगईं व बिजुआ क्षेत्र में भी कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हो गए। रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से मैलानी से नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
मझगईं थाना क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया फार्म निवासी रक्षपाल सिंह बुधवार सुबह अपने परिवार के साथ घर में ईंटों की दीवार पर पड़े छप्पर के नीचे सो रहे थे। सुबह आई तेज आंधी में दीवार के साथ छप्पर गिर गया। इससे रक्षपाल सिंह (45), उनकी पत्नी सर्वजीत कौर (40), दूसरी पत्नी सीता कौर (38), 13 वर्षीय पुत्र गुरजीत और 10 वर्षीय पुत्री रमनदीप मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। तब तक पुत्री रमनदीप की मौत हो चुकी थी। रक्षपाल की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अन्य तीनों घायलों का निघासन सीएचसी में इलाज चल रहा है।
निघासन क्षेत्र के गांव ग्रंट नेंबर 12 निवासी स्वर्गीय मैकू की 80 वर्षीय पत्नी फुलवासा घर में दीवार के सहारे पड़ी टीनशेड के नीचे सो रही थी। बुधवार सुबह 6:30 बजे अचानक आई तेज आंधी से टीनशेड और उस पर रखी ईटें वृद्धा पर गिर गईं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन परिजन उनको लेकर फूलबेहड़ सीएचसी पहुंचे, वहां उनकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक कमलेश नारायण ने बताया कि हेड इंजरी होने से महिला की मौत हुई है।
पलिया क्षेत्र में तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से पलिया-भीरा मुख्य मार्ग भी बाधित हो गया। इस मार्ग पर करीब दस जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। वन विभाग के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोपहर बाद तक पेड़ों को काटकर रास्ता खोलने का कार्य चलता रहा। इलाके में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।