मेले में पहुंचा 7 करोड़ का घोड़ा

राष्ट्रीय

पुष्कर I
राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में एक ऐसा घोड़ा लाया गया है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस घोड़े को बिसलेरी वाटर पिलाया जाता है. एक बार में देसी गाय का पांच लीटर दूध पिलाया जाता है. इसे ये दूध तीन बार दिया जाता है. यह घोड़ा लग्जरी कारों से भी काफी महंगा है.
पुष्कर मेले में पहुंचा यह घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का फ्रेजेंड घोड़ा है. घोड़े के मालिक युवराज जडेजा उसको भगवान का रूप मानते हैं. युवराज ने चार लोगों को घोड़े की सेवा में लगा रखा है. फ्रेजेंड की लंबाई करीब 64 इंच से भी ज्यादा है. दिखने में सुंदर और आकर्षक है. फ्रेजेंड को देखने के लिए मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कई देशी-विदेशी पर्यटक फ्रेजेंड के साथ सेल्फी ले रहे हैं.