

देर रात कई आईपीएस अफसरों का किया गया तबादला
रीवा।
मध्यप्रदेश में देर रात कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। जिसमें से रीवा रेंज के DIG साकेत पांडेय का भी ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि DIG साकेत पांडेय को पीएचक्यू अटैच किया गया है। इनकी जगह राजेश सिंह चंदेल को DIG रीवा जोन बनाया गया है। तो वहीं गौरव राजपूत को आईजी रीवा जोन बनाया गया है। बता दें कि ASI और सनी द्विवेदी की हत्या मामला के बाद DIG साकेत पांडेय का तबादला किया गया है।
गृह विभाग, वल्लभ भवन भोपाल से 23 मार्च 2025 को जारी आदेश में 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले ने पूरे पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। भोपाल, रीवा, इंदौर और जबलपुर सहित कई बड़े जिलों में नई तैनातियां की गई हैं।